‘बुन्देलखण्ड में पर्यटन‘ पुस्तक के लेखक Dr. Pradeep Kumar Tiwari झांसी मण्डल के यशस्वी मंडलायुक्त डॉ.अजय शंकर पाण्डेय जी के मार्गदर्शन में गठित ‘बुन्देलखण्ड पर्यटन विकास एवं पुरातत्व संरक्षण समिति, झांसी मण्डल, झांसी‘ के अध्यक्ष, मण्डल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति, उत्तर मध्य रेल, झांसी मण्डल झांसी के सम्मानित सदस्य हैं । आप ने विक्रमशिला हिन्दी विद्यापीठ, से हिन्दी के सर्वोच्च सम्मान ‘विद्या वाचस्पति‘ की उपाधि से सम्मानित होकर होटल प्रबंधन एवं पर्यटन विकास के क्षेत्र में विशेष योगदान दिया है।
बुन्देलखण्ड पर्यटन विकास एवं पुरातत्व संरक्षण के सूत्रधार
डॉ. प्रदीप कुमार तिवारी का जन्म 5 सितम्बर 1970 को झाँसी हुआ । आपने लगभग 25 वर्षों से भारत के विभिन्न प्रतिष्ठित व ख्यातिलब्ध होटलों में जनरल मैनेजर के पद पर रहकर कुशलतापूर्वक आतिथ्य प्रबंधन तथा पर्यटन विकास के क्षेत्र में होटल प्रबन्धन में अपनी विशेष पहचान बनाने वाले डॉ.प्रदीप कुमार तिवारी बनारस स्थित ताज ग्रुप ऑफ होटल्स के होटल ताज में भी अपनी सेवाएं प्रदान कर चुके हैं व मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम ग्वालियर में प्रशिक्षु प्रबंधक भी रह चुके है।
आपकी शैक्षणिक योग्यता डीबीएम एवं बीएचएम है। आपके विस्तृत आतिथ्य प्रबंधन अनुभव को ध्यान में रखते हुये आपको 2018 में यात्रा एवं होटल प्रबन्धन संस्थान, बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय झाँसी, 2017 में होटल एवं यात्रा प्रबन्धन संस्थान, जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर एवं होटल एवं खानपान तकनीकि प्रबन्धन संस्थान (पयर्टन मंत्रालय, भारत सरकार) ग्वालियर द्वारा अधिमान्य परीक्षक भी नियुक्त किया जा चुका है।
झांसी के डी.ए.वी इण्टर कॉलेज प्रबन्ध कार्यकारणी समिति के सदस्य के रूप में आपकी पहचान जो आपकी विशेष योग्यता व दक्षता का परिचायक है। आपका सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान है। आप वर्तमान में भारतीय ब्राह्मण महासभा के संस्थापक अध्यक्ष, जीवनधारा फाउण्डेशन के अध्यक्ष, भारतीय सांस्कृतिक निधि, नयी दिल्ली, मण्डलीय उद्योग बन्धु समिति एवं रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्य हैं। अभी हाल ही में आपको राष्ट्रीय स्तर पर हिन्दी भाषा में लिखे जाने वाले बुन्देलखण्ड विश्व कोश के सम्पादन तथा प्रकाशन हेतु गठित ‘नव बुन्देलखण्ड सृजन एवं जनकल्याण समिति, सागर (म.प्र.) की अध्यक्ष डॉ. सरोज गुप्ता द्वारा संस्था का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है।
आप लखनऊ से प्रकाशित होने वाली पर्यटन पर आधारित हिन्दी के त्रैमासिक ‘प्रणाम पर्यटन‘ के स्थाई स्तंभकार तथा ग्वालियर से प्रकाशित होने वाले पर्यटन पर आधारित साप्ताहिक समाचार पत्र ‘पर्यटन टुडे‘ के सलाहकार सम्पादक हैं।
आपको मिले सम्मानों की श्रृंखला में आपको उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग, आगरा मण्डल द्वारा ‘पर्यटन रत्न सम्मान‘ जून, 2020 में रेल सुरक्षा बल, झांसी मण्डल, झांसी द्वारा कोरोना फाइटर सम्मान, राजकीय रेलवे पुलिस, झांसी द्वारा कोरोना योद्धा सम्मान, 2018 में सूचना एवं पर्यटन मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त पर्यटन टुडे द्वारा अतिथि प्रबंधन एवं पर्यटन प्रोत्साहन हेतु राष्ट्रीय पर्यटन गौरव जीवन सम्मान आदि विशिष्ट सम्मान प्राप्त हो चुके हैं। आपके द्वारा वर्ष 2021 में राजकीय महिला महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बी बी त्रिपाठी जी द्वारा कोरोना काल में संस्कृत में लिखितष्कोरोनाशतकम पुस्तक का सफल प्रकाशन भी किया जा चुका है,
आपकी आगामी योजनाओं में पर्यटन व होटल प्रबंधन पर किताबों का लेखन व होटल मैनेजमेन्ट विद्यार्थियों के लिए प्रशिक्षण केन्द्र खोलना।
डॉ. प्रदीप कुमार तिवारी ने अपनी पुस्तक ‘बुन्देलखण्ड में पर्यटन‘ के लेखन का श्रेय इतिहासकार श्री रामप्रकाश गुप्ता, डॉ. चित्रगुप्त, दैनिक जागरण झांसी के सम्पादक वरिष्ठ पत्रकार श्री सुरेन्द्र सिंह, ‘प्रणाम पर्यटन‘ हिन्दी पत्रिका के सम्पादक श्री प्रदीप श्रीवास्तव, ‘पर्यटन टुडे‘ हिन्दी साप्ताहिक समाचार पत्र के सम्पादक डॉ. नीलकमल माहेश्वरी को एवं प्रकाशन का श्रेय पूर्ण रूप से झांसी के मंडलायुक्त डॉ. अजय शंकर पाण्डेय जी को दिया है।