Folk Festival
लोक उत्सव

बुन्देली झलक लोक उत्सव ‘बुन्देली झलक’ समय-समय पर बुन्देलखण्ड के ज़िला और मंडल स्तर से लेकर राज्य स्तर पर होने वाले महोत्सव/ लोकोत्सव मे लोक कलाकारों की सहभागिता अधिक हो साथ ही अन्य प्रदेशों के लोक कलाकारों को आमंत्रित किया जायगा, ताकि सामाजिक समरसता मे बृद्धि हो।

  • बुंदेलखंड के परंपरागत लोक गीत, लोक नृत्य एवं खान-पान, रहन-सहन पर आधारित कार्यक्रमों का प्रदर्शन राष्ट्रीय स्तर पर करवाना ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोग इस संस्कृति से परिचित हो सकें ।
  • लोक खेल उत्सव, लोक भोजन उत्सव, लोक धार्मिक उत्सव का आयोजन करना।
  • समय-समय पर लोक कलाकारों को क्षेत्रीय एवं राष्ट्रीय मंच प्रदान करने की कोशिश करना तकि देश के अन्य शहरों एवं लोगों से कला और कलाकार रूबरू हो सकें।
  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम आयोजित करना।
  • नृत्य, कविता पाठ, गायन, लेखन प्रतियोगिता आदि का आयोजन करना।
  • लोक वाद्यों, लोक वेशभूषा एवं आभूषणों का संरक्षण कर प्रदर्शनी ।
  • लोक संस्कृति और विरासत के लिए अनुसंधान उन्मुख परियोजनाओं, कार्यशालाओं, का आयोजन करना।
  • लोक संस्कृति और विरासत के लिए समाज में जागरूकता, एकता एवं सद्भाव पैदा करना।
  • सांस्कृतिक विरासत को सामाजिक, शैक्षिक एवं स्मारकीय स्तर पर सुधार के प्रयास करना।
  • समाज में सामाजिक-सांस्कृतिक जागरूकता लाने के लिए। सांस्कृतिक क्षेत्र में विकास को बढ़ावा देना ।
  • ग्रामीण पर्यटन के द्वारा पारंपरिक शिल्प की प्रदर्शनी एवं निर्यात करना ।
  • यह संस्था विशुद्ध रूप से गैर-लाभकारी संगठन होगा। उद्देश्य केवल संस्कृति और विरासत से संबंधित समाज सेवा है।

नोट-यह संपूर्ण सामग्री Concept , Idea और  Content ” बुंदेली झलक ” की निजी संपत्ति है। इस सामग्री को कापी करना , तोड़मरोड़कर आंशिक या संपूर्ण रूप से  किसी भी रूप में उपयोग करना कापीराइट Copyright Act Under Section 14 (14 Of 1957)  के तहत दण्डनीय अपराध है ..।

 

error: Content is protected !!