Homeबुन्देलखण्ड के पर्यटन स्थलTourist Places of Khajuraho खजुराहो के पर्यटन स्थल

Tourist Places of Khajuraho खजुराहो के पर्यटन स्थल

खजुराहो Khajuraho भारत के मध्य प्रदेश में स्थित एक प्रमुख शहर है जो अपने प्राचीन एवं मध्यकालीन मंदिरों के लिये विश्वविख्यात है। यह मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के अंतर्गत आता है ।  खजुराहो शहर को प्राचीन काल में खजूरपुरा‘(खजूरी) और खजूर वाहिका के नाम से भी जाना जाता था। Tourist Places of Khajuraho में अनेक प्राचीन हिन्दू और जैन मंदिर हैं। मंदिरों का शहर खजुराहो पूरे विश्व में पत्थरों से निर्मित मंदिरों के लिए प्रसिद्ध है।

Tourist Places of Khajuraho (Madhya Pradesh) Bundelkhand
खजुराहो (मध्य प्रदेश) बुन्देलखण्ड के पर्यटन स्थल बुंदेलखंड

खजुराहो को पत्थरों से अलंकृत मंदिरों की वजह से जाना जाता है जो कि देश के सर्वोत्कृष्ठ मध्यकालीन स्मारक हैं। भारत के अलावा दुनिया भर के पर्यटक इस अप्रतिम सौंदर्य के प्रतीक को देखने के लिए निरंतर आते रहते हैं। हिन्दू कला और संस्कृति को शिल्पियों ने इस शहर के पत्थरों पर उत्कीर्ण किया है । विभिन्न कामक्रीडाओं को इन मंदिरों में बेहद खूबसूरती के उभारा गया है।

चंदेल वंश द्वारा 950 – 1050 CE के बीच निर्मित, खजुराहो मंदिर भारतीय कला के सबसे महत्वपूर्ण नमूनों में से एक हैं। हिंदू और जैन मंदिरों को आकार लेने में लगभग सौ साल लगे। मूल रूप से 85 मंदिरों का एक संग्रह था जो आज लगभग  25 मंदिरों तक आ गया है।

मंदिर परिसर को तीन क्षेत्रों में विभाजित किया गया है 1-पश्चिमी, 2-पूर्वी 3-दक्षिणी। पश्चिमी समूह में अधिकांश मंदिर हैं, पूर्वी में नक्काशीदार जैन मंदिर हैं जबकि दक्षिणी समूह में केवल कुछ मंदिर हैं। पूर्वी समूह के मंदिरों में जैन मंदिर चंदेला शासन के दौरान क्षेत्र में फलते-फूलते जैन धर्म के लिए बनाए गए थे। पश्चिमी और दक्षिणी भाग के मंदिर विभिन्न हिंदू देवी-देवताओं को समर्पित हैं। इनमें से आठ मंदिर विष्णु को समर्पित हैं, छह शिव को, और एक गणेश और सूर्य को जबकि तीन जैन तीर्थंकरों को हैं। कंदरिया महादेव मंदिर उन सभी मंदिरों में सबसे बड़ा है, जो बने हुए हैं।

1 – कंदरिया महादेव मंदिर Kandariya Mahadev Temple
2 – पन्ना राष्ट्रीय उद्यान Panna National Park
3 – पांडव जलप्रपात और पांडव गुफाएं Pandava Falls and Pandava Caves
4 – कुटनी बांध – कुटनी रिसॉर्ट खजुराहो Kutni Dam – Kutni Resort Khajuraho
5 – आदिनाथ मंदिर Adinath Temple
6 – रानेह जलप्रपात पन्ना Raneh Falls Panna
7 – जैन संग्रहालय (साहू शांति प्रसाद जैन कला संग्रहालय) Jain Museum (Sahu Shanti Prasad Jain Art Museum)
8 – विश्वनाथ मंदिर Vishwanath Temple
9 – गंगऊ बांध: खजुराहो में आनंद लेने के लिए एक मजेदार नाव की सवारी
Gangau Dam: A Fun Boat Ride To Enjoy In Khajuraho
10 – केन घड़ियाल अभयारण्य Ken Gharial Sanctuary
11 – लक्ष्मण मंदिर Laxman Temple
12 – मातंगेश्वर मंदिर Matangeshwar Temple
13 – महाराजा छत्रसाल संग्रहालय Maharaja Chhatrasal Museum
14 – अजयगढ़ किला Ajaygarh Fort

बुन्देलखण्ड में पर्यटन उद्योग का विकास 

admin
adminhttps://bundeliijhalak.com
Bundeli Jhalak: The Cultural Archive of Bundelkhand. Bundeli Jhalak Tries to Preserve and Promote the Folk Art and Culture of Bundelkhand and to reach out to all the masses so that the basic, Cultural and Aesthetic values and concepts related to Art and Culture can be kept alive in the public mind.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!