उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के बीच बुंदेलखंड भूभाग में ग्रामीण इलाकों में Masan Baba की काफी मान्यता है साथ ही अनेक लोक देवता देवियों की प्रतिष्ठा अनूठी लोक देवता और लोक देवियों को काफी लोग भूल चुके हैं लेकिन प्राचीन परंपरा में इन ग्राम देवताओं को काफी मान्यता प्राप्त थी।
मसान बाबा बुन्देलखण्ड में तेली (साहू ) जाति विशेष के देवता हैं । इन ग्राम देवताओं से बड़ी उम्मीद रहती थी इसलिए इनका पूजा अर्चन प्रचलन में था बुंदेलखंड भूभाग में ऐसे अनेक देवी देवताओं की अर्चना पूजा उपासना होती रहती है।