श्री कुंजविहारी सिंह ‘शम्स’ का जन्म सन् 1964 में उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में हुआ । Kunjvihari Singh ‘Shams’ के पिता का नाम । श्री कुंजविहारी विद्यार्थी जीवन से ही रचना धर्मिता के धनी है। आपने इलाहावाद विश्वविद्यालय से स्नातक करने के बाद ही शासकीय सेवा में प्रविष्टि कर ली। लेकिन सेवाकाल के दौरान भी इन्होंने स्नातकोत्तर, पत्रकारिता स्नातक तथा पत्रकारिता में ही स्नातकोत्तर किया है।
श्री कुंजविहारी सिंह ‘शम्स’ का आकाशवाणी की सेवा में प्रवेश 1988 में प्रसारण निष्पादक के रूप में हुआ, इस बीच तीन वर्ष तक इन्होंने क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय रीवा में क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी के रूप में कार्य किया। कार्यक्रम निष्पादक के रुप में आकाशवाणी शहडोल तथा रीवा में सेवा देने के बाद वर्तमान में आकाशवाणी ईटानगर में भी तीन साल पदस्थ रहे हैं।
आपके द्वारा रचित लगभग 600 रचनाएं विविध पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं। आपकी सब से बड़ी विशेषता है कि आप हमेशा तरन्नुम गाये जा सकने वाले गीत अथवा ग़जल लिखते हैं।
सन् 2011 से 2019 तक मध्य प्रदेश के व्यालियर में सेवा होने के बाद वर्तमान में आकाशवाणी झाँसी में केन्द्र निर्देशक के पद पर पदस्थ हैं। आप बुन्देली , बघेली तथा चित्रकूट बांदा की स्थानीय संस्कृति में भी रुचि रखते हैं। रीवा तथा चित्रकूट के ऐतिहासिक सांस्कृतिक शोध पत्र भी प्रकाशित है।