बुन्देलखण्ड के इन लोक देवताओं देवियों की स्थापना ज्यादातर गांव जंगलों में है । Gosai Babu गोसाईं बाबू -बुन्देलखण्ड के लोक देवता बुन्देली लोक जनमानस के आराध्य हैं । इनके पूजा के स्थान गांवों में अनेक जगह मिल जाएंगे । इन लोक देवताओं के आस्था केंद्र बहुत सी जगह नष्ट हो चुके हैं या फिर बचे हुए नहीं है। बड़े शक्तिपीठों से इनकी मान्यता कम नहीं है लाखों की संख्या में लोग इन पर आस्था रखते हैं इनमें कई जातीय देवता है।
Gosai Babu गोसाईं बाबू -बुन्देलखण्ड के लोक देवता
RELATED ARTICLES