बुन्देली फाग साहित्य में Ekakshri Fagen एकाक्षरी फागें उन्हें कहते है जिनमें एक अक्षर का प्रयोग किया जाता है। एक अक्षर से निर्मित होने के कारण ही इन्हें एकाक्षरी कहा जाता है।उदाहरण के लिए…।
लाला पालागे गोपाला, लागे गाल गुलाला ।
लाग गैल गैल में गोपी, लगी गुलालौ गाला ।
गोप गोल गोपाल लालौ, गोली गोपी लाला ।
पैल पाल पग पग पै पैले, पै पालें पैपाला।।